पटना.बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में भागवात पुराण कथा के समापन के अवसर पर हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया.
भागवत पुराण कथा वाचक पंडित विप्लव कौशिक द्वारा कथा समापन की घोषणा के बाद ठाकुरबाड़ी में 1411 मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया गया.वाराणसी से आए कर्मकांडियों ने हवन कराया एवं ठाकुरबाड़ी के प्रधान पुजारी नारायण दास यजमान बने.पुजारी नारायण दास ने बताया कि यह हवन जगत कल्याण एवं बिहार के विकास एवं समृद्धि के लिए कराया गया है.
हवन के बाद एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.भीखमदास ठाकुरबाड़ी का प्रसिद्ध प्रसाद बड़े आकार का घी के लड्डु का भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी कमिटी की अध्यक्ष मृदुला मिश्रा,सह सचिव कुमार शैलेन्द्र,प्रबंधक राम नारायण प्रतिहस्त सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
	















