नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह

734
0
SHARE

पटना.बिहार के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरूवार को तड़के पटना स्थित आवास पर निधन हो गया। कभी आइंस्टाइन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पिछेले कुछ दिनों से बीमार थे। वे अपने परिजनों संग कुल्हरिया कंपलेक्स के एक हिस्से में रहते थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह उन्हें खून की उल्टी हुई जिसके बाद परिजन पीएमसीएच लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिछले एक पखवारे पूर्व वे बीमार पड़े थे तब पीएमसीएच में नेताओं का तांता लगा था। बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक उन्हें देखने गए थे। भोजपुर के बसंतपुर निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह बचपन से ही होनहार थे। छठी क्लास में नेतरहाट स्कूल में कदम रखने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पटना साइंस कॉलेज में अध्ययन के दौरान कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन कैली की नजर उन पर पड़ी जिसके बाद वशिष्ठ नारायण 1965 में अमेरिका चले गए और वहीं से 1969 में उन्होंने PHD की। बाद में एक बड़े घर की लड़की से उनकी शादी हुई जिसके बाद उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया।

 

LEAVE A REPLY