संवाददाता।चतरा।झारखंड के चतरा जिले के लिए यह गौरव का क्षण है कि जिले की प्रतिभाशाली अभिनेत्री सिमरन शाह ने महान कर्मयोगी दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म “दशरथ मांझी: द भारत रत्न” की शूटिंग लीड एक्ट्रेस के रूप में सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
यह फिल्म शीघ्र ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। चतरा जिले की उभरती हुई कलाकार सिमरन शाह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नृत्य और मंचीय प्रस्तुतियों से की, जहाँ उनकी ऊर्जा, सटीक भाव-भंगिमा और आत्मविश्वास ने बहुत कम समय में उन्हें अलग पहचान दिलाई। कला के प्रति उनका निरंतर समर्पण यह दर्शाता है कि वे केवल एक कलाकार ही नहीं, बल्कि एक अनुशासित और संकल्पित व्यक्तित्व भी हैं।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के दौरान सिमरन शाह ने अपने किरदार के लिए गहन और विशेष तैयारी की। ग्रामीण जीवन की बारीकियों को समझना, भावनाओं की सच्चाई को आत्मसात करना और हर दृश्य में पूरी ईमानदारी के साथ अभिनय करना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा रहा। निर्देशक सहित पूरी यूनिट ने उनके पेशेवर रवैये, अनुशासन और प्रभावशाली अभिनय की सराहना की है।
सिमरन शाह की उपलब्धियाँ केवल सिनेमा तक सीमित नहीं हैं। हाल ही में उन्हें नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। वे राष्ट्रीय स्तर एवं राजकीय इटखोरी महोत्सव सहित कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी सहभागिता दर्ज करा चुकी हैं और अनेक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी इस सफलता में उनके पिता संजय कुमार स्नेही, माता अंजना कुमारी तथा भाई-बहनों का विशेष योगदान रहा है।
चतरा जैसे जिले से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक अपनी पहचान बनाना सिमरन शाह की यात्रा को अत्यंत प्रेरणादायक बनाता है। उनकी यह सफलता न केवल जिले के युवाओं के लिए मिसाल है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि प्रतिभा और परिश्रम को सही अवसर मिले तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
इस फिल्म में देवेंद्र मांझी लीड एक्टर की भूमिका में नजर आएंगे, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं। वहीं, प्रभावशाली खलनायक की भूमिका करण गुप्ता ने निभाई है, जिनका किरदार फिल्म में सशक्त टकराव और नाटकीय गहराई जोड़ता है। फिल्म की शूटिंग को सफल बनाने में झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र की बड़ी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आने वाले दिनों में जब “दशरथ मांझी: द भारत रत्न” सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, तब दर्शकों को सिमरन शाह का सशक्त, संवेदनशील और प्रभावशाली अभिनय देखने को मिलेगा। चतरा को अपनी इस बेटी पर गर्व है और सिनेमा प्रेमी एक यादगार फिल्मी अनुभव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
















