बिहार:6और 11 नवंबर को दो पेज में मतदान, परिणाम 14 को

72
0
SHARE
Oplus_131072

संवाददाता, पटना।

बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। मतदान दो चरणों में होगा — 6 नवंबर और 11 नवंबर को। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 40 दिनों की पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए SIR के तहत वोटर लिस्ट अपडेट की गई है। जिन लोगों के नाम छूट गए हैं, वे नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा। यह मतदान 6 नवंबर को होगा। इसका नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। नामांकन 10 से 17 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तय की गई है।

दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। यह मतदान 11 नवंबर को होगा। इस चरण का नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन 13 से 20 अक्टूबर तक होंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर रखी गई है।

LEAVE A REPLY