बिहार में तिरंगा-यात्रा में विध्न तुष्टीकरण की पराकाष्ठा-नंदकिशोर

792
0
SHARE

30dff50c-3be8-4de3-8c00-bbb3a8b23d3d (1)

निशिकांत सिंह.पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोकलेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि शासन की शह पर बिहार की पुलिस गजब ढा रही है. पाकिस्तानी झंडा फहराने पर आंखें बंद और तिरंगा यात्रा करने पर हाजत में बंद. यह तो तुष्टीकरण की राजनीति की हद हो गयी. भाजपा के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.

नंदकिशोर यादव के अनुसार तिरंगा-यात्रा देशवासियों में राष्ट्रभक्ति का जोश भरने के लिए निकाला जा रहा है. देश के हर प्रांत में भाजपा इसका आयोजन कर रही है. पर दुर्भाग्य है कि बिहार में तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पर उतारू बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रभक्ति की यात्रा भी स्वीकार्य नहीं. श्री यादव ने आरोप लगाया कि नीतीशजी के द्वारा लगातार राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त ताकतों को शह दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री से मिल रहे शह की वजह से पूरे सूबे में राष्ट्रविरोधी शक्तियां अपना सर उठा रही हैं. कहीं पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाये जा रहे हैं, तो कहीं पाक के झंडे फहराये जा रहे हैं. कहीं भावनाएं भड़काकर माहौल बिगाड़ने की कोशिशें हो रही हैं. इन सबके बावजूद सरकार के मुखिया की चुप्पी और आंखें बंद कर पोलिटिकल टूरिज्म से प्रशासनिक महकमा भी कार्रवाई करने में लाचार है. दूसरी ओर राष्ट्रभक्ति की बात करने वाले प्रताड़ित किये जा रहे हैं.

श्री यादव ने कहा कि वर्तमान माहौल में देशवासियों के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना जगाना कोई ऐसा कृत्य नहीं, जिसके लिए गिरफ्तार किया जाए. पर बिहार की नीतीश-सरकार को राष्ट्रभक्ति भी गंवारा नहीं. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तिरंगा-यात्रा से रोकने के लिए गिरफ्तार करना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. नीतीशजी की सरकार का यह रवैया कहीं से न्यायोचित नहीं हैं.

LEAVE A REPLY