संवाददाता।पटना। बिहार पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश को संबोधित पत्र में ग्राम कचहरी की समस्याओं को विस्तार से बताया है।
श्री निराला ने बताया कि सुवे के सभी ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पंच,सरपंच,उपसरपंच तथा कर्मी सचिव और न्याय मित्रो का वर्षों का बकाया मानदेय,नियत एव विशेष भत्ता,कंटेजेंसी,किराए पर चल रही ग्राम कचहरी का किराया,प्रशिक्षण का यात्रा भत्ता एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अनुशंसित फ़र्निचर मद की राशि आदि वित्तीय वर्ष 2010-11 से अबतक का कुल करोड़ो का भुगतान प्रखण्ड और जिला द्वारा अब तक नही किया गया हैं।
इसके कारण राज्य के 85%ग्रामीण आबादी की न्याय कार्य प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि भूखे प्यासे कार्य करना असंभव होता हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने माँग की कि अविलंब उक्त सभी तरह के बकायों का पंचायत,प्रखण्ड तथा जिला स्तर पर जाच करा कर दोषी कर्मचारी पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई करें तथा शीघ्रता शीघ्र भुगतान करायें अन्यथा संघ आंदोलन चलाने को बाध्य होगा। जिसकी सारी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी ।
आवेदन के आलोक में मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करे ।
















