अष्ट ज्वेलरी कंपनी का डायमंड कलेक्शन

16
0
SHARE

संवाददाता।पटना।अष्ट लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कंपनी ने गाँधी मैदान स्थित होटल पनाश में अपने एक्सक्लूसिव लैब-ग्रोन डायमंड कलेक्शन का भव्य प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अष्ट ज्वेलरी कंपनी ने अपने खास प्रोडक्ट्स और नवीनतम डायमंड कलेक्शन को शहरवासियों के बीच प्रस्तुत किया, जिसे ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। वहीं एग्जिबिशन में उपस्थित अष्ट कंपनी के अधिकारी कैबन साह ने बताया कि अष्ट अपनी विशिष्ट और आधुनिक लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी को देशभर में प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह ब्रांड उच्च गुणवत्ता, बेहतरीन डिज़ाइन और टिकाऊ लक्ज़री पर विशेष जोर देता है। अष्ट के आभूषण आईजीआई प्रमाणित 97-फेसेटेड अष्ट कट लैब-ग्रोन डायमंड्स से तैयार किए गए हैं, जो आधुनिक जीवनशैली के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक विलासिता का प्रतीक हैं।
कंपनी अधिकारी ने बताया कि अष्ट अब भारत के विभिन्न शहरों में अपनी नई और आधुनिक लैब-डायमंड श्रृंखला के प्रदर्शन के माध्यम से तेजी से विस्तार कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रचना भीमसारिया और मुकूल भीमसारिया दोनों ने कहा कि एग्जिबिशन के जरिए बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पटना में अष्ट लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी के ब्रांच की ग्रैंड ओपनिंग करने की कोशिश कर रहे है।

LEAVE A REPLY