संवाददाता।पटना। मेरा युवा भारत, पटना, बिहार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन किया गया।
रविवार को मतदाता जागरूकता पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय युवा आवास पटना से मरीन ड्राइव पटना तक 3 किमी तक निकाली गई।
पदयात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम कृपाल यादव, कृषि मंत्री, बिहार सरकार, संजय कुमार गुप्ता, विधायक (कुम्हरार), पटना एवं सूर्यकांत कुमार राज्य निदेशक- मेरा युवा भारत, पटना, बिहार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सूर्यकांत कुमार, राज्य निदेशक, मेरा युवा भारत, पटना, बिहार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र में जन भागीदारी को सुनिश्चित करना, विशेषकर नव मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है।
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर्स लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी होते हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी से लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया गया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और समाज के अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
पदयात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियों, खासकर फर्स्ट टाइम वोटर्स ने भाग लिया। पदयात्रा का समापन संजय गुप्ता, विधायक, कुम्हरार द्वारा मतदाता शपथ शपथ ग्रहण के साथ किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में माय भारत वॉलिंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस, प्रेम युथ फाउंडेशन, राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान बख्तियारपुर, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के एन कॉलेज, बी एस कालेज तथा कॉमर्स कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज के युवा युवती एवं पटना विश्वविद्यालय मगध महिला कॉलेज, जेवियर्स विश्वविद्यालय तथा विभिन्न युवा मंडलों के 1430 प्रतिभागियो ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव नंदन कुमार, कार्यक्रम प्रभारी माय भारत, लखीसराय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सत्येंद्र प्रसाद करण, चंदेश्वर पांडेय, शिवजी राम, केदारनाथ सिंह, समित कुमार राजू मिश्रीलाल शाह एवं माय भारत पटना के सभी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

















