केंद्र सरकार का रोजगार मेला:447 को मिले नियुक्ति पत्र

24
0
SHARE

संवाददाता। पटना।शास्त्री नगर स्थित उर्जा आडिटोरियम में केंद्र सरकार द्वारा रोजगार मेला (18वा चरण) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में चयनित 447 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

यह आयोजन रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलो के माध्यम से 11 लाख से अधिक युवाओ को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके है।

देश के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2026 भारत के लिए नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने नियुक्ति पत्रों को केवल औपचारिक दस्तावेज नही, बल्कि राष्ट्र निर्माण की यात्रा का संकल्प पत्र बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं का आत्मविश्वास देश के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को कौशल से जोड़ना, उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से सरकारी भर्तियो को मिशन मोड में पूरा करने के लिए रोजगार मेलो की शुरुआत की गई है, जिससे पारदर्शी, समयबद्ध और व्यापक भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।

उन्होने यह भी कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश से निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायती राज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से), उप-महानिरीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस (भा.पु.से), उप-महानिरीक्षक के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक एच. जितेन सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY