पटना, 24 फरवरी: युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) की पटना इकाई का फिर से गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया पटना स्थित युथ हॉस्टल में सम्पन्न बैठक के दौरान हुआ। इसमें सभी के सहमति से चेयरमैन पद पर राजकुमार प्रसाद, अध्यक्ष अभिजीत पांडेय एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद दत्त का चुनाव हुआ। निर्वाचित अध्यक्ष एवं चेयरमैन ने कुमार शैलेन्द्र को सचिव पद का उत्तरदायित्व दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बिहार राज्य शाखा के चेयरमैन मोहन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार और शोकत राजा को निर्वाचित किया गया। इस दौरान, आगामी वर्ष के कार्यक्रमों के लिए एक वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का भी निर्णय लिया गया ताकि संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यालय के रूप में कार्य करने का पुनर्गठन युवा यात्रियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए सुलभ और किफायती आवास सुविधाओं का प्रदान करना है। यह संगठन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को आपसी सहयोग और सांस्कृतिक समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। पटना इकाई के पुनर्गठन से स्थानीय स्तर पर युवाओं को इस मंच से जुड़ने और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य शाखा द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में पटना यूनिट की सहभागिता को बढ़ाया जाएगा। इसके तहत, आगामी अवसरों पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के प्रकाशन में सहयोग करने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
नवगठित कार्यकारिणी समिति ने संकल्प लिया कि युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पटना इकाई, युवाओं को यात्रा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। नई कार्यकारिणी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़ें और इसकी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
अंत में कार्यक्रम के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया।















