संवाददाता.मुजफ्फरपुर.मपजफ्फरपुर इलाके में सक्रिय “उन्नयन “ संस्था ने पढाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य बनाया है।
शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा को समर्पित समूह “उन्नयन ” की तरफ से आयोजित साप्ताहिक टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के बीच फलदार पौधे भी वितरित किए गए । बच्चों को संदेश दिया गया है कि पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ हुए अपने आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण एवं रोपे गए पौधों की का देखरेख भी नियमित रूप से करें तथा वातावरण में हरियाली बढ़ाएं।
उन्नयन की तरफ से मध्य विद्यालय मुरौल, मुजफ्फरपुर में पिछले एक वर्ष से प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये साप्ताहिक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है तथा इलाके के बच्चों का मार्गदर्शन किया जा रहा है।
	















