15 साल में 2.63 लाख करोड़ व्यय सड़क,पुल-पुलिया,सिंचाई,बिजली पर-सुशील मोदी

823
0
SHARE

संवाददाता.पटना.600 करोड़ से ज्यादा की राशि के भवनों के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई, भवन, विद्युत संरचना पर 2 लाख 63 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च किया गया है। केवल भवन निर्माण विभाग द्वारा 19,778 करोड़ रूपये के भवनों का निर्माण किया है।(2020-21 सहित)

श्री मोदी ने कहा कि बिहार में अधिकांश महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण अंग्रेजों ने किया परंतु 15 वर्ष जिन लोगों ने राज किया उनके राज में एक भी महत्वपूर्ण भवन का निर्माण नहीं हुआ केवल भवनों की मरम्मती करते रहे। NDA के कार्यकाल में बड़ी संख्या में आइकोनिक (Iconic) भवनों का निर्माण किया गया।

श्री मोदी ने बताया कि 2003 में तत्कालीन सरकार ने 23 निगमों को बंद करने का निर्णय लिया था। NDA की सरकार ने न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के भवनों के निर्माण हेतु नए निगम का गठन किया बल्कि दर्जनों मृत निगमों को पुनर्र्जीवित करने का काम किया। 2019-20 में 14,272 करोड़ मूल्य का आयरन और स्टील, 5912 करोड़ का सीमेंट, 8,763.70 करोड़ के इलेक्ट्रिकल सामान राज्य के बाहर से मंगाया गया, जो यह दर्शाता है कि राज्य में कितने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य सम्पादित हुआ है। वहीं 11,667 करोड़ के आटोमोबाइल, 2 एवं 3 पहिया वाहन तथा 5,034 करोड़ रूपये मूल्य का मोबाईल राज्य के बाहर से मंगाया गया।

LEAVE A REPLY