लखीसराय स्टेशन परिसर में फहराया गया 100 फीट ऊँचा तिरंगा

797
0
SHARE

संवाददाता.लखीसराय.पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत लखीसराय स्टेशन परिसर में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह साँसद, मुँगेर के द्वारा वेबेक्स ऑनलाईन  विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय स्मारकीय झंडे का ध्वाजारोहण किया गया।

इस अवसर पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अब लखीसराय स्टेशन पर 100  फीट के स्मारकीय झंडे को देखकर रेल यात्री अपने आप को गौरवान्वित  महसूस करेंगे।

इस से पहले मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने वेब लिंक में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की। मालूम हो कि इस से पहले नवादा स्टेशन में स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार,और जहानाबाद स्टेशन परिसर में सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद ने भी वेबेक्स ऑनलाईन  विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय स्मारकीय झंडे का ध्वाजारोहण किया गया।

बुधवार को वेबलिंक के माध्यम से उद्धाटन के मौके मंडल के अधिकारी अरविन्द कुमार रजक,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन),  सुजीत कुमार झा, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) ,  आर.के.कुशवाहा, वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार ईन्जीनियर,  संतोष सिंह राठौर,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, श्री गौरव कुमार,वरीय मंडल विधुत् अभियंता(सामान्य) शामिल थे ।वेब लिंक कार्यक्रम का संचालन आधार राज,वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक,दानापुर तथा धन्यवाद ज्ञापन रवीश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) दानापुर ने किया गया

 

LEAVE A REPLY