संवाददाता।पटना।पटना सिटी चौक स्थित जालान भवन में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), दक्षिण बिहार की तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति बैठक का विधिवत उद्घाटन शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ।
बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों, सामाजिक विषयों एवं संगठनात्मक मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
उद्घाटन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय प्रन्यासी *पद्मश्री पुरस्कार* से सम्मानित डॉ. आर.एन.सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री एवं पटना क्षेत्र के पालक श्री अंबरीष जी, पटना क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री आनंद जी, दक्षिण बिहार के पूर्व तथा वर्तमान में झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री श्री चितरंजन जी, दक्षिण बिहार के वर्तमान प्रांत संगठन मंत्री श्री नागेन्द्र जी, प्रांत अध्यक्ष श्री आदित्य जालान जी एवं प्रांत मंत्री श्री संतोष सिसोदिया जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के प्रथम सत्र में डॉ. आर.एन. सिंह जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठनात्मक अनुशासन, सामाजिक समरसता और हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक संगठन के विचारों को पहुंचाने का आह्वान किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री अंबरीष जी ने कहा कि “हर काल में युद्ध होते रहे हैं और परिस्थितियों के अनुसार अस्त्र-शस्त्र बदलते रहे हैं। वर्तमान समय वैचारिक युद्ध का युग है, जिसमें समाज को सजग, जागरूक और संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने धर्मांतरण से जुड़े विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा संचालित प्रशिक्षण वर्गों की आवश्यकता और उनकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति बैठक में दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से आए संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। बैठक के दौरान संगठनात्मक समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर व्यापक मंथन किया जाएगा।















