सत्ता के लिए बेचैन हैं ‘जंगलराज’ वाले – नरेंद्र मोदी

20
0
SHARE
modi-ji-speech

संवाददाता । पटना। भभुआ की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जंगलराज’ वाले सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं। इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी, इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब ये चुनाव शुरू हुआ था, तब राजद और कांग्रेस के लोग फूलकर गुब्बारा हुए जा रहे थे। राजद और कांग्रेस के नामदार आसमान पर पहुंच चुके थे, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उनके गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हो गई और पहले चरण के मतदान के बाद यह गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है।

पीएम ने कहा कि बिहार के युवाओं को भ्रमित करने की उनकी सारी प्लानिंग फेल हो गई। इसका बहुत बड़ा कारण बिहार का जागरूक नौजवान है। वह समझ गए कि कांग्रेस और राजद के असली इरादे क्या हैं।

श्री मोदी ने बताया कि राजद का गाना चल रहा है- मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में। यही इनका तौर-तरीका और प्लान है। यही जंगलराज की आहट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बहनों-बेटियों, गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज को डराने का प्रयास है। यह उनका भय पैदा करने का खेल है। जंगलराज वाले कभी भी कोई निर्माण नहीं कर सकते हैं। वे सिर्फ बर्बादी और बदहाली के प्रतीक हैं।

डालमिया नगर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों के परिश्रम के बाद एक फलता-फूलता औद्योगिक नगर बनता जा रहा था, लेकिन फिर से कुशासन वालों की राजनीति और जंगलराज आ गया। फिरौती, रंगदारी, करप्शन, हत्याएं और अपहरण, फिर यह सब होने लगा।
देखते ही देखते जंगलराज ने सब कुछ तबाह कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार में विकास की हर संभावना की हत्या करने का काम किया था।

श्री मोदी ने कहा कि कैमूर में प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। यह आकर्षक पर्यटन स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान हो सकता था, लेकिन जंगलराज वालों ने कभी नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को उस भयानक स्थिति से बाहर निकाला है। मुझे खुशी है कि अब धीरे-धीरे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। जिस करकट वाटरफॉल के आसपास माओवादी आतंक का खौफ था, आज वहां पर्यटकों की रौनक रहती है।

LEAVE A REPLY