टाटा टेक्नोलॉजीज इनोवेंट:42 विजेताओं को करियर के अवसर

13
0
SHARE

संवाददाता।मुंबई।वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं की अग्रणी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज़ ने Amazon Web Services (AWS) के सहयोग से आयोजित अपने प्रमुख इंजीनियरिंग इनोवेशन हैकाथॉन टाटा टेक्नोलॉजीज़ इनोवेंट 2026 तीसरे संस्करण के सफल समापन की घोषणा की।

इनोवेंट 2026 में 28 राज्यों के 404 कॉलेजों से 10,247 छात्रों की भागीदारी ऑटोमोटिव और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों को संबोधित करने वाले 2,822 अनूठे प्रोजेक्ट सामने आए। शीर्ष तीन टीमों को कुल 4.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया; डेमो डे में भाग लेने वाले सभी 42 फाइनलिस्ट्स को करियर के अवसर प्रदान किए गए।

पहली बार एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने डेमो डे की सह मेज़बानी की, जो इनोवेंट के केंद्र में मौजूद AI, मानवीय रचनात्मकता और भविष्य उन्मुख इंजीनियरिंग के संगम का प्रतीक बना.

जून 2025 में शुरू किया गया InnoVent 2026, देश भर के इंजीनियरिंग छात्रों को ‘इंटेलिजेंस द्वारा संचालित और 2030 के लिए इंजीनियर्ड स्मार्ट मोबिलिटी के भविष्य का नवाचार’ विषय पर समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है। इस पहल का उद्देश्य ऑटोमोटिव और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों का समाधान करना है। यह पहल अकादमिक जगत के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज़ की सहभागिता को सुदृढ़ करती है और युवा इंजीनियरों को भविष्य उन्मुख कौशल विकसित करने तथा बेहतर करियर तैयार करने में सक्षम बनाती है।

कार्यक्रम के दौरान, ह्यूमनॉइड रोबोट ने कई भूमिकाएँ निभाईं, जिनमें शामिल हैं: प्रोग्राम्ड इशारों और अभिवादन के माध्यम से जूरी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करना, उद्योग नेताओं से चुने हुए प्रश्न पूछकर पैनल चर्चा का संचालन करना, पुरस्कार घोषणाओं के दौरान उत्सवपूर्ण नृत्य प्रस्तुत करना, छात्रों और टीमों से बातचीत करना और उनके साथ सेल्फ़ी लेना, उन्नत संवादात्मक और सामाजिक क्षमताओं का प्रदर्शन करना।

वॉरेन हैरिस, प्रबंध निदेशक -सीईओ, टाटा टेक्नोलॉजीज़ ने बताया-“टाटा टेक्नोलॉजीज़ में इनोवेंट हमारे उस विश्वास को दर्शाता है कि भविष्य उन्हें आकार देता है जो इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के साथ मानवीय उद्देश्य को जोड़कर एक बेहतर दुनिया का निर्माण करते हैं। विद्यार्थियों को अपने विचारों को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार मज़बूत प्रोटोटाइप में बदलने में सहायता करने हेतु, टाटा टेक्नोलॉजीज़ की बिज़नेस एक्सीलेंस टीम और विषय विशेषज्ञों (SMEs) द्वारा 650 से अधिक घंटों का इनोवेशन प्रशिक्षण और मेंटरशिप प्रदान की गई।”

LEAVE A REPLY