संवाददाता।पटना।अब ट्रेन से सफर महंगा होने जा रहा है।एक बार फिर किराए में बढ़ोतरी की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो रेलवे का ताजा फैसले में 26 दिसंबर से लागू होने वाले नए किराया ढांचे के तहत जनरल से लेकर एसी श्रेणी तक के किराए में संशोधन किया गया है।
साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। इसके बाद प्रति किलोमीटर 1 पैसे का इजाफा लागू हो जाएगा।
इसका सीधा मतलब है कि रोज दफ्तर, कामकाज या पढ़ाई के लिए ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों पर इस संशोधन का असर नहीं पड़ेगा।
दूसरी ओर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए नॉन-एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और यही दर एसी श्रेणियों पर भी लागू होगी।
इस पूरे फैसले में शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों के यात्रियों को इससे बाहर रखा गया है। उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी के किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे का तर्क है कि यह बढ़ोतरी बेहद सीमित है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री नॉन-एसी श्रेणी में 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे कुल मिलाकर केवल 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
यात्रियों पर अत्यधिक बोझ डाले बिना रेलवे की बढ़ती लागतों को संतुलित करने के लिए माल ढुलाई से आय बढ़ाने के साथ-साथ यात्री किराए में सीमित और नियंत्रित बदलाव का रास्ता अपनाया गया है। रेलवे का आकलन है कि इस युक्तिकरण से चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
















