संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के गैर जिम्मेदराना हरकतों की वजह से विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है.सत्ता पक्ष के शीर्ष नेता के विवादित बोल और सत्ताधारी विधायकों के अमर्यादित आचरण की वजह से विधानमंडल के सदनों में विषम परिस्थिति पैदा हो रही है. भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है. पर सवालों का जवाब देने से भाग रहा विपक्ष जानबूझकर गतिरोध की स्थिति उत्पन्न करता है. लोकतांत्रिक और संसदीय प्रणाली में किसी भी सदन के सदस्यों का ऐसा आचरण घोर निंदनीय है.
श्री यादव ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से सत्ता पक्ष के सदस्य वेल में आकर प्रतिवेदक मेजों पर चढ़ गये और मर्यादा के विपरीत आचरण किया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्ताधारियों के द्वारा भाजपा की महिला विधायक के साथ दुर्व्यवहार और कुर्सियां फेंकने की घटना की जितनी भी निंदा की जाय, कम है. भाजपा ऐसे आचरण और ऐसी घटनाओं पर चुप नहीं बैठेगी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नोटबंदी के बाद से बौखलाया कांग्रेस और राजद सड़क से लेकर सदन तक अजीबोगरीब हरकतें और बयानबाजी कर रहा है. संसदीय परंपरा के विपरीत विधानसभा में नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ नारेबाजी कर इन दलों के विधायक अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. बिहार की जनता सब देख-समझ रही है और वक्त आने पर ऐसे आचरणहीन लोगों का हिसाब चुकता कर देगी.
















