आपदा के प्रभाव को न्यूनतम करने के प्रयास में रहें अधिकारी-मंत्री

45
0
SHARE

संवाददाता। पटना।आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद के समक्ष विभागीय सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार “बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप (2025-30) के संशोधन से संबंधित” प्रस्तुतीकरण दिया गया।
मंगलवार को यह प्रस्तुतीकरण विभाग के संयुक्त सचिव मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव अविनाश कुमार तथा विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मंत्री नारायण प्रसाद ने आपदा की स्थिति में जमीनी स्तर पर होने वाले प्रभावों के प्रभावी निराकरण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, उन्होंने आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित प्रस्तावित संशोधनों के प्रभावी एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
विभागीय मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, व्यावहारिक एवं जनोन्मुखी बनाए जाने की दिशा में सभी संबंधित अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आपदाओं से होने वाली क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

LEAVE A REPLY