संवाददाता। पटना। दूसरे फेज में 20 जिलों के 122 सीटों पर आज प्रचार थम गया।इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होंगे। अंतिम समय में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
दूसरे फेज के चुनाव में मैदान में डटे नौ मंत्रियों और 15 पूर्व मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। वर्तमान मंत्रियों में सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव,चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान चुनाव मैदान में हैं।
जिन 20 जिलों में 11 नवंबर को मतदान होना है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर,बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद,अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल है।
दूसरे फेज के चुनाव वाले कई क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हैं इसलिए विशेष तैयारी की गई है। भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को चुनाव से 72 घंटे पहले सील कर दिया गया है।11 को मतदान के बाद ही इसे खोले जाएंगे और आवाजाही सामान्य होगी।















