सुधीर मधुकर.खगौल.नगर परिषद्,खगौल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने मेसर्स रैमकी एनवायरो इंजीनियर्स लिमिटेड के खिलाफ खगौल थाना में करीब 55 लाख सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और 1.27 लाख का उपकरण गायब करने का मामला दर्ज कराया है| इस सम्बन्ध में स्थानीय खगौल थाना के वरीय एसआई रमण कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जांच के बाद कम्पनी के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जायेगी |
दर्ज मामला में बताया गया है कि रैमकी एनवायरो इंजीनियर्स लिमिटेड को एक एकरारनामा के तहत नगर परिषद् खगौल में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए उपकरण एवं वाहन उपलब्ध कराया गया था | बाबजूद कम्पनी इस काम को बीच में ही छोड़ कर भाग गया | इस से सरकार को करीब 55 लाख की क्षति हुई है | जब कि 1,27,900 राशि के उपकरणों का अभी तक कोई अता-पता नही है | वहीं दूसरी ओर इस के कारण नगर में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन का कार्य प्रभावित हुआ है | इस सम्बन्ध में नगर परिषद् के बैठक के आलोक में पिछले 25 सितम्बर 2013 और 25 मई 2015 को उपकरण आदि की वापसी के लिए नगर परिषद् की ओर से रैमकी कम्पनी को नोटिस दिया गया | बाबजूद सामान लौटाने की बात तो दूर पत्र का जवाब तक नहीं मिला है | इस को लेकर खगौल थाना में कंपनी के खिलाफ दिनांक 2 अप्रैल 2017 को कांड संख्या 47 दर्ज किया गया है |

















