रियलमी ने लांच किया पी4 पॉवर 5जी 

23
0
SHARE

संवाददाता।पटना।भारत में युवाओं के सबसे अधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी नेअब रियलमी पी4 पॉवर 5जी लांच किया है।

यह स्मार्टफोन बैटरी इनोवेशन को एक नए आयाम में ले गया है। रियलमी इंडिया के सी एम ओ फ्रैंसिस वोंग ने कहा कि भारत के पहले और सबसे शक्तिशाली 10001 एम ए एच बैटरी वाले स्मार्टफोन का लॉन्च न केवल एक ट्रेंड बना रहा है, बल्कि उद्योग में एंड्योरेंस का एक नया मानक भी स्थापित कर रहा है।

इस लॉन्च के बारे में कंचन मिश्रा, वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल्स, फ्लिपकार्ट ने कहा कि फ्लिपकार्ट को भारत में पी4 पॉवर 5जी का लॉन्च करने के लिए रियलमी के साथ साझेदारी करने की बहुत खुशी है। है। इस साझेदारी ने रियलमी की इनोवेशन पर आधारित दृष्टिकोण पेश किया है। यह भारत में ग्राहकों को बेहतरीन और शानदार मूल्य वाले स्मार्टफोन पेश करने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।

रियलमी पी4 पॉवर 5जी 5 फरवरी, दोपहर 12 बजे से 23999 रुपये के शुरुआती मूल्य में तीन रंगों में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन रियलमी के आधिकारिक स्टोर और मेनलाईन चैनल्स पर मिलेगा। इसके साथ रियलमी बड्स क्लिप गोल्ड और ग्रे रंगों में 5 फरवरी, दोपहर 12 बजे से 5499 रुपये में मिलेंगे।

LEAVE A REPLY