संवाददाता ।पटना ।बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ, बिहार की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इसके अलावा संविदा स्वास्थ्यकर्मियों, विशेषकर पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर से जुड़े कर्मियों की लंबित समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक में यह सर्वसम्मति से स्पष्ट किया गया कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कर्मियों का नियमितीकरण संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को स्थायी सेवा संरचना प्रदान करने तथा राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली में लंबित कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना संगठन का प्रमुख एजेंडा रहेगा।
संघ ने कहा कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट एवं अन्य संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए इनके हितों की रक्षा करना और सेवाओं में स्थायित्व प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में यह भी उम्मीद जताई गई कि नई सरकार संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक निर्णय लेगी।
बैठक में विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—अध्यक्ष अफोराज,ललन कुमार सिंह (सचिव),
कौशलेन्द्र शर्मा (प्रवक्ता),राजीव कुमार सिंह,शंभू कुमार,रिपुंजय कुमार, विकास कुमार दुबे,अनूप कुमार, सुभाष कुमार,संदीप कुमार,विनय बिहारी,भूषण कुमारीआदि शामिल थे।














