अरवल नहीं करेगा स्वीकार, जिले से बाहर का उम्मीदवार – मोहन कुमार

112
0
SHARE

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक चलेगी।

इस दौरान क्षेत्रीय दौरे पर रहे अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन कुमार ने जन समर्थकों के बीच मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी अब किशोरावस्था से आगे बढ़कर युवा अवस्था में प्रवेश कर चुकी है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अरवल के युवा अब अपने विकास के नए आयामों को लेकर सजग और चिंतित हैं। युवाओं को यह समझ में आ गया है कि अरवल का वास्तविक विकास तभी संभव है जब स्थानीय नेता, जो अरवल को भली-भांति जानते हों, नेतृत्व करें।

साथ ही, उन्होंने कहा कि अब अरवल बदलाव के लिए तैयार है। आम मतदाताओं और युवाओं ने मन बना लिया है कि पिछले चार दशकों से बाहरी नेताओं के हाथों में रही बागडोर अब स्थानीय नेतृत्व को सौंपी जानी चाहिए।

मोहन कुमार ने स्पष्ट कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा कि अरवल का नेतृत्व बाहर के लोग करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि अरवल का नेतृत्व अरवल के ही व्यक्ति के हाथों में होना चाहिए — चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय से आता हो।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता अब जाति, धर्म और दलीय राजनीति से ऊपर उठकर सोच रहे हैं। वे ऐसे स्वच्छ छवि वाले स्थानीय उम्मीदवार को समर्थन देना चाहते हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को समझता हो।

अंत में, मोहन कुमार ने कहा कि यह चुनाव अरवल जिले को एक नया राजनीतिक आयाम देगा। साथ ही, यह शीर्ष राजनीतिक दलों के नेताओं को भी यह महत्वपूर्ण सबक सिखाएगा कि राजधानी में बैठकर किसी बाहरी व्यक्ति को थोप देने से अब मत नहीं मिलेंगे।

LEAVE A REPLY