संवाददाता.सीवान. सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने स्टेशन रोड में चाय दुकान पर बैठे जितेंद्र सोनी उर्फ जरलाहा को गोली मारकर हत्या कर दी. जितेंद्र सोनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे. गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाईक से निकल गए.
जितेंद्र सोनी के बारे में बताया जाता है कि वह भी अपराधी प्रवृति का था. उसपर अपराध के कई मामले दर्ज थे. वह एक हत्याकांड का नामजद आरोपी था. उस मामले में वह जेल से जमानत पर छूटा था. जितेंद्र के पिता महावीर प्रसाद के अनुसार हत्या सुबह नौ बजे हुई. अपराधियों ने सीने के नीचे गोली मारी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

















