संवाददाता.पटना.महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने आज राजभवन में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस राजेन्द्र मेनन को पद की शपथ दिलायी।
राजभवन के दरबार हॉल में पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित शपथ-ग्रहण-समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद् के उप-सभापति मो॰ हारूण रशीद, राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा में नेता-प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, बिहार मंत्रिपरिषद् के कई सदस्यगण, माननीय पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, जन-प्रतिनिधिगण, राज्य के विभिन्न आयोगों, समितियों, निकायों एवं संगठनों आदि के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं पदाधिकारीगण तथा राज्य सरकार के विभिन्न वरीय पदाधिकारीगण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

















