भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर समन्वय बैठक

19
0
SHARE

संवाददाता।मधुबनी।भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा सीमा से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को वाहिनी मुख्यालय, राजनगर में भारत-नेपाल के अधिकारियो की मासिक सीमा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक जनवरी माह के अंतर्गत सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल की 6वीं वाहिनी, सप्तरी एवं 7वीं वाहिनी, सिरहा के साथ आयोजित की गई।

बैठक में नेपाल की ओर से पुलिस अधीक्षक, 6वीं वाहिनी एपीएफ सप्तरी, पुलिस अधीक्षक, 7वीं वाहिनी एपीएफ सिरहा, उप पुलिस अधीक्षक एपीएफ सहित कुल चार अधिकारी एवं एक निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं भारतीय पक्ष से 18वीं वाहिनी की ओर से आठ अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारीगण बैठक में शामिल हुए।

सीमा समन्वय बैठक के दौरान नो मेंस लैंड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सीमा स्तंभों की मरम्मत एवं लापता सीमा स्तंभों के संयुक्त सर्वे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए दोनो देशो द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावी कदम उठाने पर सहमति बनी।

बैठक में मानव तस्करी, नकली नोटों के प्रसार, अवैध मुद्रा विनिमय, तीसरे देश के नागरिकों की अवैध घुसपैठ, नेपाल में रोहिंग्या मुसलमानों के प्रवेश से उत्पन्न स्थिति, मादक पदार्थों की तस्करी, वन्य जीवो के शिकार तथा ड्रोन संचालन जैसी गंभीर चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त समय रहते अपराधियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया।अधिकारियों ने आपसी समन्वय, नियमित संवाद और संयुक्त गश्ती के माध्यम से सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प दोहराया। बैठक को सीमा सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

LEAVE A REPLY