राजद के आरोप साबित हुए तो इस्तीफा दे दूंगा – रामकृपाल यादव

23
0
SHARE

संवाददाता।पटना।खाद की कालाबाजारी से संबंधित राजद के आरोप पर राज्य के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि आरोप साबित हुए तो इस्तीफा दे दूंगा।

बताते चलें कि राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया है जिसके माध्यम से रामकृपाल यादव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है। सीधे तौर पर रामकृपाल यादव के इस कालाबाजारी में शामिल होने का आरोप लगा दिया।

आरजेडी के इस आरोप पर अब रामकृपाल यादव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप को साबित करने की भी चुनौती दे डाली है।

सबसे पहले आरजेडी को करारा जवाब देते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि खुद भ्रष्टाचार की कोख से निकली आरजेडी अपने इस आरोप को अगर साबित कर देता है तो मैं कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

रामकृपाल यादव ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा- चोर है, भ्रष्टाचारी है और खुद ही शोर मचा रहा है। रामकृपाल ने कहा कि मैं सत्ता सुख की प्राप्ति के लिए नहीं हूं, बल्कि मैं समाज सेवा के लिए हूं। मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्रालय जितना महत्वपूर्ण विभाग मुझे दिया है। मैंने अपने दायित्व का निर्वहन करना शुरू कर दिया है। रामकृपाल यादव ने यह साफ कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ हुई तो उन्हें परेशान करने वाले बचेंगे नहीं।

LEAVE A REPLY