पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता सेनानी को दी गई श्रद्धांजलि 

16
0
SHARE

संवाददाता।बख्तियारपुर।स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी पं शीलभद्र याजी को 30 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बुधवार को पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों संगठन के तत्वावधान में अखिल भारतीय सेनानी संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी सुभाष चंद्र बोस के अभिन्न सहयोगी एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य पं. शीलभद्र याजी जी की 30 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तराधिकारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनकी प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

मौके पर माननीय विधायक अरूण कुमार साह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अग्रज सतीश कुमार, बख्तियारपुर डी. एस. पी. आयुष श्रीवास्तव, अच्युतानंद याजी, श्यामानंद याजी, रामानंद शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में उत्तराधिकारियों ने श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया तथा कहा कि याजी जी का जीवन संघर्षाें से भरा पड़ा रहा है। राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका एवं देश के नव निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।

LEAVE A REPLY