संवाददाता । पटना।रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक मंदीप सिंह भाटिया ने पटना जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिजर्वेशन सिस्टम का विशेष रूप से निरीक्षण किया एवं इसके आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया।
तत्काल टिकट के मामले में नए ओटीपी सिस्टम को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए एवं रिजर्वेशन कर्मचारियों से इसकी प्रगति पर फीडबैक भी लिया।
इसी क्रम में उन्होंने यूटीएस काउंटर, पीआरएस काउंटर, पे एंड यूज़ सुविधा का जायजा लिया तथा साथ ही साथ कार्यालय के साफ-सफाई रखने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया।
कार्यकारी निदेशक ने पटना जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा उन्हें और बेहतर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
















