बिहार चुनाव: पहले फेज में बम्पर वोटिंग

22
0
SHARE

संवाददाता। पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 121 सीटों पर बम्पर वोटिंग हुई।शाम पांच बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुए। सबसे अधिक बेगूसराय में 67.32 और सबसे कम शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत मतदान हुए। छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।11 नवंबर को दूसरे फेज का मतदान होगा।

आज जहां बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं पटना में लालू प्रसाद सहित उनके परिवार के सदस्यों ने वोट डाला।अन्य मंत्रियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पहले फेज में एनडीए की ओर से 57 सीटों पर जदयू,48 पर भाजपा,13 पर लोजपा,2 पर रालोमो और 1 सीट पर हम के उम्मीदवार हैं। वहीं महागठबंधन में 72 सीटों पर राजद,24 पर कांग्रेस, 14 पर माले,6 पर वीआईपी,6 पर भाकपा,3 पर माकपा और 2 सीटों पर आईआईपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले फेज में हुए मतदान में 16 मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें सम्राट चौधरी ( तारापुर),विजय सिन्हा (लखीसराय),मंगल पाण्डेय (सीवान), नितिन नवीन ( बांकीपुर),जीवेश मिश्रा (जाले), संजय सरावगी (दरभंगा शहरी),केदार गुप्ता (कुढ़नी),राजू कुमार (साहेबगंज), कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर), सुनील कुमार (बिहार शरीफ), सुरेन्द्र मेहता (बछवाड़ा), विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन), श्रवण कुमार (नालन्दा),मदन सहनी (बहादुरपुर), महेश्वर हजारी (कल्याणपुर) और रत्नेश सदा (सोनबरसा) शामिल है।

इनके अलावा जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया उनमें तेजस्वी यादव ( राघोपुर), रामकृपाल यादव (दानापुर), अनंत सिंह (मोकामा),तेज प्रताप यादव (महुआ), खेसारीलाल यादव (छपरा), मैथिली ठाकुर (अलीनगर), ओसामा (रघुनाथपुर) आदि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले फेज में आज मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान,सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालन्दा, पटना,भोजपुर और बक्सर जिले की 121 सीटों पर मतदान हुआ।

LEAVE A REPLY