“बौराई से होगैले का” ने पार किए 10 लाख व्यूज़

17
0
SHARE

संवाददाता। पटना।बिहार की सामाजिक और राजनीतिक सच्चाइयों को नई आवाज़ देने वाला गीत “बौराई से होगैले का” इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है।

रिलीज़ के कुछ ही समय में यह गीत 10,27,006 से अधिक बार देखा जा चुका है, और लगातार वायरल हो रहा है। इसकी कहानी मुजफ्फरपुर कांड पर आधारित है और यह सबों को बेहद पसंद आने वाली है।

स्पार्क मीडिया और ए ए ए प्लेनेटरी फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बना यह गीत, निर्देशन और प्रस्तुति—दोनों ही स्तर पर—बिहार की जमीनी हकीकत को मजबूती से सामने लाता है।

फ़िल्मकार कुमार नीरज के निर्देशन और रोशन सिंह काशी की लेखनी, संगीत और आवाज़ ने इसे एक संवेदनशील लेकिन प्रभावशाली रचना बना दिया है।

निर्देशक कुमार नीरज के अनुसार, “हमने यह गीत उन वास्तविकताओं के लिए बनाया है जो बिहार के लोगों के जीवन का हिस्सा हैं।

जनता का स्नेह यह साबित करता है कि लोग अपनी मिट्टी की सच्चाई को कला के माध्यम से देखना चाहते हैं।” उनका मानना है कि “बौराई से होगैले का” आने वाले वर्षों में बिहार के सामाजिक परिवर्तन का एक जीवंत दस्तावेज़ माना जाएगा।

इस गीत की सफलता के पीछे एक मजबूत टीम का सामूहिक प्रयास है। प्रोड्यूसर वैशाली देव, बीना शाह और खुशबू सिंह ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया, जबकि मोहम्मद शफीक और नसीम अहमद खान सह-निर्माता के रूप में जुड़े रहे।

सिनेमैटोग्राफर नजीब खान ने कैमरे से बिहार की मिट्टी के भावों को बड़े परदे जैसा सौंदर्य दिया। उनके सहयोगी अमान खान (सेकंड डीओपी), एचओपी रवींद्र झा, ईपी प्रारब्ध श्रीवास्तव, और एडिटर्स नवजोत पोद्दार व राम प्रजापति ने गीत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया।

हर दृश्य बिहार के जीवन-संघर्ष, उम्मीद और संवेदना का प्रतीक बनकर उभरता है, जिसे दर्शक अपने अनुभवों से जोड़ पा रहे हैं।

गीत के निर्माता और गायक रोशन सिंह काशी का कहना है, “यह गाना मनोरंजन से आगे बढ़कर बिहार के आम जनजीवन का दस्तावेज़ है।

हमें गर्व है कि यह गीत हर वर्ग के लोगों के भीतर अपनी आवाज़ पैदा कर रहा है।” गीत में अक्षय वर्मा, निशाद राज राणा, राजवीर सिंह, नाज़नीन पटानी, अनिल कुमार यादव, राजू कुमार, हीना पांचाल, एनी पांडे, कहानी को जीवंत किया है। गीत के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

LEAVE A REPLY