VB-GRAM-G सम्मेलन में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल 

15
0
SHARE

संवाददाता। हजारीबाग। जिले के कटकमसांडी प्रखण्ड के पश्चिमी मंडल अंतर्गत ग्राम बहिमर में आयोजित विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी (VB-GRAM-G) जिला सम्मेलन में स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए।

मंगलवार को आयोजित सम्मेलन के मौके पर सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता और संकल्प है।

सांसद ने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार हजारीबाग को विकास के पथ पर और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सरकार, जनप्रतिनिधि और समाज के सभी वर्गों को मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, केपी ओझा, जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दाँगी, सुमन राय, जिला परिषद सदस्य मंजु नन्दनी, कटकमसांडी प्रमुख संगीता कुमारी, प्रकाश कुशवाहा, कैलाश यादव, अरुण राणा, रणधीर पाण्डेय, अशोक कुशवाहा, लब्बू गुप्ता,दीपू यादव, अशोक मेहता, दिलीप रवि, रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, दिलीप कुमार रवि ,आदित्य दाँगी, राकेश सिंह, अरविन्द यादव, गंगा पाण्डेय, सरयू सिंह,नरेश मेहता, सोहर राणा,सहदेव यादव,लेखराज यादव, दिनेश सिंह ठाकुर एवं दीपक मेहता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY