छात्र-छात्राओं के खाते में भेजे गए 2920 करोड़

128
0
SHARE

Bihar Education Schemes: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2920 करोड़ रुपये DBT से छात्रों को दिए

पटना। संवाददाता।     मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से Bihar Education Schemes के तहत 49 लाख 9 हजार 336 विद्यार्थियों के खाते में 2920 करोड़ रुपये का DBT (Direct Benefit Transfer) द्वारा हस्तांतरण किया।

बिहार सरकार की छात्र कल्याण योजनाएँ

इस DBT राशि में कई प्रमुख Bihar government students welfare schemes शामिल रहीं।

  • मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री साइकिल योजना
  • मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
  • मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना
  • छात्रवृत्ति योजना
  • कन्या उत्थान योजना

इन योजनाओं से छात्रों को सीधे आर्थिक लाभ मिला।

शिक्षा विभाग की 958.79 करोड़ की परियोजनाएँ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग की आधारभूत संरचना से जुड़ी 331 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

259 योजनाओं का उद्घाटन – 426.10 करोड़ रुपये की लागत से।

72 नई योजनाओं का शिलान्यास – 532.69 करोड़ रुपये की लागत से।

इन योजनाओं के माध्यम से स्कूल भवन, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, छात्रावास, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाएँ सुदृढ़ होंगी। यह राज्य में quality education in Bihar को नई ऊँचाई देगा।

बिहार शिक्षा बजट में 18 गुना बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 से ही सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी है।

वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपये था।

अब यह बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवन और आधारभूत ढाँचे के विकास से Bihar education system में बड़ा बदलाव आया है।

सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है। सरकार लगातार student welfare schemes in Bihar और नई शैक्षिक नीतियों पर काम कर रही है।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तिया

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, राज्य परियोजना निदेशक श्री मयंक वड़वड़े और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY