संवाददाता।दानापुर। एनडीए की ओर से गुरुवार को आमन्त्रण मैरिज हॉल, दानापुर में विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन (VB- G Ram- G) को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि यह योजना लघु, सीमांत किसानों, मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार के कारण लाभुकों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता था, जबकि केंद्र सरकार ने इस योजना को नए स्वरूप में पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया है।
इसके तहत लगभग 6 करोड़ लोगों को 125 दिन तक रोजगार मिलेगा और मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक किया जाएगा। भुगतान में देरी होने पर ब्याज सहित मुआवजे की व्यवस्था भी की गई है।
राम कृपाल यादव ने बताया कि किसानों को फसल बुवाई और कटाई के समय 60 दिन का कार्य अवकाश दिया जाएगा ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हो। योजना में डिजिटल पंजीकरण, बायोमैट्रिक उपस्थिति, जियो टैगिंग और कार्यस्थल पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे फर्जी लेबर कार्ड की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
प्रेस वार्ता में भाजपा पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार, पूर्व प्रत्याशी बिक्रम अतुल कुमार, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष चंदन यादव सहित एनडीए के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता के बाद दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर कृषि मंत्री राम कृपाल यादव और जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा लगभग 600 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए।















