पंजाब में भटकते बिहारी बच्चे को माता-पिता से मिलाया स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने

225
0
SHARE
contract workers

संवाददाता.पटना.बिहार के भटके बच्चे को उनके माता-पिता से मिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के प्रदेश सचिव ललन कुमार सिंह ने इस मुहिम में शामिल संघ के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
संघ के साथियों की मदद से भटके बच्चे को मात्र दो घंटे के अंदर ढूंढने की चर्चा करते हुए संघ बिहार के प्रदेश सचिव ललन कुमार सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब पंजाब में बिहार के मोहनिया गांव जिला सहरसा के रहने वाला नवनीत पिता दिलीप शर्मा जो 09 तारीख़ से भटक रहा था और फतेहगढ़ साहिब के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी हरपाल सिंह सोढ़ी एनएचएम नेता ने मुझे फोन किया।उन्होंने बताया कि आपके बिहार के बच्चा कई दिनों से भटक रहा है। मैंने उस बच्चा को थाना ठाणे में भेज दिया है। आप वहां बात कर लीजिए।बच्चे से बात करने के बाद उसके पिता का नाम दिलीप शर्मा घर मोहनिया बताया। मैंने सहरसा के साथ से राजीव जी एवं मिलन जी से बात की। उसके सतीश शर्मा के द्वारा उसके परिवार संपर्क कर उसके पिता का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया। उसके परिवार से मैंने बात की और बच्चे को उसके पिताजी को सौपने के लिए जिला बाल पदाधिकारी पंजाब के द्वारा मुझे संपर्क किया गया। उन्होंने धन्यवाद देते हुए पूछा कि आप 02 घंटों में कैसे प्राप्त किया। मैंने उनको जवाब दिया यह सब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथी और बिहार राज स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के संगठन के बदौलत हो पाया है।

LEAVE A REPLY