आईओसीएल अधिकारी एवं रेल अधिकारी के बीच बैठक

230
0
SHARE
IOCL

संवाददाता.सोनपुर.उद्योग जगत एवं व्यापारियों को बेहतर माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर माल लदान में वृद्धि हेतु, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक,सोनपुर के अध्यक्षता में रेल अधिकारियों एवं आइओसीएल के अधिकारियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पीओएल लोडिंग के संवर्धन और आइओसीएल से बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया । इसके अलावा लोडिंग/ अनलोडिंग के दौरान वैगनो को नुकसान से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता पर चर्चा की गई, साथ ही उनके कर्मियों को वैगन संरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण पर जोड़ दिया गया। रोलिंग स्टॉक डिटेंशन को कम करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक के अंत में आइओसीएल के अधिकारियों ने विभिन्न सुझावों के साथ- साथ प्रत्येक तिमाही में 215 रेक लोडिंग करने एवं सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। बैठक में आइओसीएल की ओर से सीनियर फाइनेंस मैनेजर, असिस्टेंट प्लानिंग वं मार्केटिंग सर्विस मैनेजर, एवं प्रोडक्शन मैनेजर और रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक वन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक,सहायक वाणिज्य प्रबंधक उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY