अल्ट्रासाउंड से गंभीर रोगों की मिलती है महत्वपूर्ण जानकारी- डा. रवि प्रकाश

323
0
SHARE
Ultrasound

संवाददाता.पटना. हैदराबाद के इंटर नेशनल कन्वेंशन सेंटर में एशियन फेडरेशन ऑफ अल्ट्रासाउंड ईन मेडिसिन द्वारा आयोजित बिभिन्न रोगों के जांच में अल्ट्रा साउंड की भूमिका और शोध-पत्र विषय सेमिनार का आयोजन किया गया | इसमें पूर्व मध्य रेल ,सुपर स्पेशलिटी ,अस्पताल,पटना (रेडियोलॉजी) के अपर निदेशक,  डॉ. रवि प्रकाश ने फेफरा एवं छाती की विभिन्न बीमारियों में अल्ट्रासाउंड जांच की भूमिका एवं निदान को लेकर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुये कहा कि फेफरा एवं छाती के रोगों के ही नहीं ,यहां तक कि फेफड़े के ट्यूमर और कोविड -19 रोग के निदान में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।
उहोंने कहा कि लीवर कि बिभिन्न विमारियों के साथ-साथ फैटी लीवर, सिरोसिस हेपेटाइटिस सी और कैंसर का निदान इलास्टोग्राफी अल्ट्रासाउंड द्वारा किया जा सकता है। खराब खान-पान ,शराब और दवाओं के उपयोग से लीवर को नुकसान होता है । डॉ. रवि प्रकाश ने लीवर, ब्रेस्ट, थायरॉइड और प्रोस्टेट कैंसर के आदि के जांच में इलास्टोग्राफी अल्ट्रासाउंड बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ शोध-पत्र प्रस्तुत किए |

 

 

LEAVE A REPLY