रालोजपा कार्यालय में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह

571
0
SHARE
Ambedkar Jayanti

संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में डॉ0 बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का 131वॉं जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रालोजपा अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में समतामूलक समाज की बात की साथ ही उन्होंने सभी समाज के लोगों को संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की व्यवस्था संविधान में सुनिश्चित किया।
गुरूवार को रालोजपा व दलित सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष सह केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगमंत्री पशुपति कुमार पारस ने सबसे पहले बाबा साहब एवं लोजपा के संस्थापक पद्मभूषण स्‍व0 रामविलास पासवान और पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
   इस मौके पर श्री पारस ने कहा कि दलित वंचित शोषित समाज पीड़ितों को बाबा साहब ने पद दिलवाने का संवैधानिक हक दिया। शिक्षित बने संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया।श्री पारस ने कहा कि लोजपा के संस्थापक स्‍व0 रामविलास पासवानजी को देश के द्वितीय अम्बेडकर के नाम से जाना जाते हैं। स्‍व0 रामविलास पासवान जब श्रम एवं कल्‍याण मंत्री बनने के शीघ्र ही उन्होंने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बाबा साहब का 1989 में तैल्य चित्र तथा आदमकद प्रतिमा लगाने का काम किया। इसके अलावे वी.पी. सिंह के शासनकाल में राष्‍ट्रीय अवकाश दिलाने का काम किया।
श्री पारस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से आग्रह किया कि स्‍व0 रामविलास पासवान जी का भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया जाए और रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव से हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान रखने  के साथ ही बिहार सरकार से हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा लगवाने का भी अनुरोध किया।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने की। प्रिंस राज ने प्रदेश से आए हुए सभी साथियों को स्‍वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, अनुसूचित जाति/जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्‍णराज,  वैशाली विधान पार्षद भूषण कुमार, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, विरेश्‍वर सिंह, संजय सर्राफ, डॉ उषा शर्मा, सलाउद्दीन खान, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, महताब आलम, दलित सेना प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, महिला सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी सेन गुप्ता, तेज नारायण यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्‍यक्षा डॉ स्मिता शर्मा, अति पिछड़ा पारसनाथ गुप्‍ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्‍यक्ष प्रवेज खान, महिला प्रकोष्‍ठ के प्रधान महासचिव अन्‍नपूर्णा देवी, विकास पासवान, रंजीत पासवान, प्रमोद सिंह, रंजीत कुमार, डॉ मनीष आनन्‍द, चंदन कुमार, मनीष कुमार, राजू राजवीर शिवम कुमार,राधाकान्‍त पासवान, राजेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, कौशल रजक, जगत पासवान, सौलत राही सहित सभी लोगों नें अपने विचार बाबा साहब के प्रति रखे।

 

LEAVE A REPLY