कोविड रोकथाम हेतु बिहार को केंद्र ने दिया कुल 783.95 करोड़

397
0
SHARE
PM's remarks

संवाददाता.पटना. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि बिहार को अभी तक कुल 783.95 करोड़ रुपये कोविड-19 की रोकथाम के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि 24 मार्च तक बिहार को 12 करोड़ 81 लाख डोज कोविड-19 की वैक्सीन नि:शुल्क की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा की गई जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशिल्ड 10 करोड़ 26 लाख तथा भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन 2.46 करोड़ है। बिहार में मात्र 28,349 वैक्सीन की डोज बर्बाद हो गई ।
मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में 103 स्वास्थ्य कर्मी जिनकी मृत्यु कोविड में हो गई थी उनके परिवार को 50 लाख रूपये प्रति परिवार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत दिया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा चार लाख प्रति कोविड से मृतक परिवार को सहायता दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रत्येक मृतक परिवार को राज्य आपदा राहत कोष से 50 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। राज्य आपदा राहत कोष में से 75 प्रतिशत राशि केंद्र और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है।

LEAVE A REPLY