उत्तर प्रदेश में शुरू हुई योगी की दूसरी पारी

600
0
SHARE
Yogi's swearing-in

संवाददाता.लखनऊ.अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में लगभग 70 हजार लोगों की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।शुक्रवार 25 मार्च 2022 को योगी ने उत्तर प्रदेश का नया इतिहार लिख दिया जब लगातार दूसरी बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली।शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री शामिल हुए।
     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके डिप्टी के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने शपथ ली. इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
   योगी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, असीम अरुण नरेंद्र कश्यप, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेसीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, अरुण सक्सेना, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी ने शपथ ली.
रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरू, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

 

LEAVE A REPLY