बिहार:रफ्तार में कोरोना,दो और मंत्री संक्रमित,विस सचिवालय 16 तक बंद

428
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के दो और मंत्री शाहनबाज हुसैन व मुकेश सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।इनसे पहले 6 मंत्री कोरोना चपेट में आ चुके हैं। बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।पिछले 24 घंटे में ही 3048 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जबकि मात्र चार दिन पहले 3 जनवरी को मात्र 344 मिले थे।राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 8489 हो गई।विधान सभा सचिवालय के 30 कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद विधान सभा अध्यक्ष ने 8 से 16 जनवरी तक के लिए विधान सभा सचिवालय बंद करने के आदेश दिए हैं।
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर घंटे करीब 100 लोग पॉजिटिव हो रहे हैं। गुरुवार को 2,379 नए मरीज आए। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 5,785 हो गई है। बीते 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक 1407 और गया में 177 और मुजफ्फरपुर में 137 नए मामले आए हैं। बेगूसराय में 71 और सारण में 52 नए मामलों आए हैं। राज्य में 2,379 नए मामलों में 25 अन्य राज्यों से आए कोरोना संक्रमित शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान व कोचिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया। सभी छात्रावास भी बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान के कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित होंगे।
केन्द्र तथा राज्य आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाएं होंगी। पुलिस व होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान तथा चिकित्सा से संबंधित शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान(छात्रावास सहित) खुले रहेंगे। अन्य सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष निर्णय लेंगे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के आदेश से गृह विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है। सभी इंडोर व आउटडोर स्टेडियम में होने वाले खेल से संबंधित गतिविधियां स्थगित होंगी। राज्य में गुरुवार से नया गाइड लाइन जारी किया है। इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं जो 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कैबिनेट की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इस संबंध में सभी मंत्रियों के आप्त सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY