पटना पहुंचे राष्ट्रपति,विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

541
0
SHARE
President in Patna

संवाददाता.पटना. भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भारतीय वायुसेना के विमान से पटना पहुंचे। हवाई अड्डा पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महामहिम राष्ट्रपति का अभिवादन कर स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, श्रम संसाधान मंत्री जिवेश कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया।
राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना आएं हैं।48 घंटे की उनकी पटना यात्रा को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।कल गुरूवार को राष्ट्रपति बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगें।साथ ही विधान सभा परिसर में वे बोधी वृक्ष लगाएंगे और शताब्दी वर्ष स्तम्भ का शिलान्यास भी करेंगे।शाम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए रात्रि भोज में शामिल होंगें जहां बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। अगले दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति पटना के महावीर मंदिर,पटना साहिब गुरूद्वारा,बुद्ध स्मृति पार्क जाऐंगे। शुक्रवार को 11 बजे तक वे पटना में रहेंगें।

 

 

LEAVE A REPLY