कोरोना काल बढ़े रेलभाड़ा और अन्य रियायतों पर होगा विचार– अध्यक्ष रेलवे बोर्ड

786
0
SHARE
rail fare and concessions

संवाददाता.पटना. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में स्पेशल मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर रेलगाड़ियों का परिचालन,यात्री भाड़ा आदि में संशोधन कर समय–समय पर चलाया जा रहा है | शीघ्र ही बढ़े भाड़ा,सीनियर सिटीजन,बीमार रोगियों आदि के साथ-साथ विभिन्न वर्गों को रेल भाड़ा में मिलने वाली रियायतों पर फिर से विचार किया जायेगा| स्पेशल ट्रेनों के जगह सामान्य गाड़ियों के रूप में ट्रेनों को चलने पर भी विचार किया जायेगा |  फिलहाल कोरोना गाईड लाइन के तहत रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है |
  बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक एवं मंडलों के डीआरएम के अवाला पत्रकार भी शामिल हुए |पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री अध्यक्ष शर्मा दानापुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय सभाकक्ष में बेबिनर के माध्यम से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से आयोजित इस प्रेस वार्ता में पत्रकार सुधीर मधुकर ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री शर्मा से आम यात्रियों और पैसेंजर यात्री संगठनों की ओर से लगातार हो रही मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए सवाल किया कि भारतीय रेल की पहचान सामाजिक रूप में होती है | कोरोना महामारी में कोरोना गाईड लाईन के कारण ,सामान्य रूप से चलने वाली गाड़ियों का परिचालन स्पेशल ट्रेनों के नाम से किया गया| इस में खास कर यात्रियों के किराया,प्लेटफ़ॉर्म टिकट में बढ़ोतरी के साथ-साथ,सीनियर सिटीजन,बीमार रोगियों आदि विभिन्न वर्गों को दी जानी वाली रियायतों को हटा दिया गया था,इसे फिर से सामान्य कब तक किया जायेगा।जवाब में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इन सारी बिन्दुओं पर शीघ्र विचार किया जायेगा |
वहीं दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने भी बढ़े प्लेटफ़ॉर्म टिकट का दाम,कब तक कम किये जाने के सवाल पर कहा कि इस पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है | उहोंने गाड़ियों के समयपालन ,संरक्षा ,सुरक्षा,यात्री सुविधाओं आदि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि इन सबों पर प्राथमिकता के आधार पर हरेक दिन कंट्रोल रूम से निगरानी की जाती है |
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए खास कर दुर्गापूजा,दीपावली और छठ के समय भीड़- भाड़ में तैयारी पर उन्होंने कहा कि इस के लिए विशेष रूप से केंद्र और राज्य सरकार के गाईड लाईन का पालन करते हुए गाड़ियों का परिचालन जायेगा | उहोंने यात्रियों से भी अपील की है कि इस में सहयोग करने के साथ-साथ ,कोरोना का टीकाकरण ले कर ही यात्रा करें |
डीआरएम कार्यालय दानापुर के सभा कक्ष में आयोजित इस बेबिनार प्रेस वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक एम के राय एवं बीबी गुप्ता, वरीय वाणिज्य प्रबंधक आधार राज, वरीय मंडल अभियंता ( सामान्य ) गौरव मिश्रा ,वरीय कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ,वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक इम्तियाज आजम,वरीय संरक्षा अधिकारी के के आर्या,वरीय सिग्नल एवं दूरसंचार अधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा,वरीय अभियंता ( मेकनिकल ) मुकेश कुमार के आलावा सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे |

 

LEAVE A REPLY