दिसम्बर तक 180 करोड़ से अधिक टीका उत्पादन,सभी को लग जाएगा टीका-रविशंकर

581
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पटना साहिब लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि आज प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना के खिलाफ टीकाकरण एक जन आंदोलन बन चुका है | अभी तक भारत मे 43 करोड़ से अधिक टीके लग चुके है और अब इस तरह से योजना बनी है जिसमे कोविडशील्ड, को-वैक्सीन आदि के उत्पादन में और तेजी से बढ़ाने का निर्देश हुआ और इसकी पूर्ति आदि क़ई नये मैन्युफैक्चरिंग की भी अनुमति दी गयी है | इन सबों के कारण आने वाले नवम्बर-दिसम्बर में देश मे 180 करोड़ से अधिक टीका उत्पादन हो जाएगा और 18 साल से ऊपर के सभी देशवासियों को टिका लगा दिया जाएगा |

श्री प्रसाद अपने दो दिवसीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रविवार को पाटलिपुत्रा के पोलटेक्निक टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे | श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेशों को बताया साथ ही वहां सेवा कार्य में सभी डॉक्टर्स,नर्सेस अन्य स्वास्थ्यकर्मी को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद प्रेषित किया| उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पटना में टीकाकरण को तेज करने के लिए क़ई केंद्र लगातार 24 घण्टे जनता के लिए उपलब्ध है |

उन्होंने कहा कि पूर्व में पोलियो का टीका 25 साल तक चला उसके भी टीके बाहर से आये | चेचक का भी टीका बाहर से आया करता था | यहां 2020 में कोरोना इस देश दुनिया मे आया और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले साल अप्रैल में ही टास्क फोर्स बनाया था कि भारत मे कोरोना वैक्सीन का उत्पादन होना चाहिए और यह परम संतोष का विषय है कि जनवरी से ही टीकाकरण अभियान हो गया था जिसके पहले चरण में हमारे डॉक्टर्स,हेल्थ केअर वर्कर,नर्सेस,एम्बुलेंस स्टाफ,सफाई कर्मचारी,पुलिस जिसे फ्रंट लाइन वर्कर कहते है,उनको लिया गया | उसके बाद 60 से ऊपर की शुरुआत प्रधानमंत्री जी ने स्वयं की जो आंदोलन बन गयी | फिर 45 वर्ष और अब 28 वर्ष से ऊपर को टीकाकरन दिया जा रहा है | इस बात का संतोष है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने नवम्बर तक लगभग 6.5 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा है | ये इस बात का संकेत है कि अब देश संकल्पित होता है आत्मविश्वास बनता है तो परिणाम भी आता है | उन्होंने विशेष रूप से बिहारवासियों से अपील की कि बिना संकोच से टीका लगायें |

श्री प्रसाद पटना के दीधा विधानसभा के अंतर्गत बूथ न. 6 पर भाजपा कार्यकर्ता और जनता के साथ बैठ कर प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम में शामिल हुये साथ ही वहाँ उपस्थित शामिल हुए सभी लोगो से आग्रह किया की वे प्रधानमंत्री जी के बताए हुए कार्यक्रम को सफल बनायें |

 

 

LEAVE A REPLY