संभावित तीसरी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री की अपील,प्रोटोकॉल के तहत मनायें त्योहार

614
0
SHARE

संवाददाता.पटना.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्यवासियों से आने वाले सभी त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। श्री पांडेय ने कहा कि देश के एक-दो राज्यों में तीसरी लहर का प्रकोप सामने आने लगा है। इस स्थिति में हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें। मालूम हो कि कई त्योहार सामने हैं और इस मौके पर जरा सी भी चूक लोगों को बीमार बना सकता है। कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है।
श्री पांडेय ने कहा कि राज्यवासियों के जागरूकता और सतर्कता के कारण ही राज्य सरकार कोरोना की पहली और दूसरी लहर को काबू करने में पूरी तरह सफल रहा। इसका परिणाम है कि दूसरी लहर में भी बिहार में रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुका है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने का पुख्ता इंतजाम कर रहा है। मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों की उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य विभाग का सतत प्रयास जारी है। इसके अलावे मानव बलों की बढ़ोतरी की दिशा में भी आवश्यक कारवाई की जा रही है, ताकि कोरोना से निपटने के साथ-साथ लोगों को बेहतर और तकनीक आधारित घर के समीप स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

 

LEAVE A REPLY