खाद घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद सांसद एडी सिंह गिरफ्तार

650
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना.राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को कल देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी) द्वारा दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी आवास पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया l

पिछले माह इफको और इंडिया पोटाश लिमिटेड (IPL) के मामले में पिछले सीबीआई ने भी इनके विरूद्ध मामला दर्ज किया था l  मनी लांड्रिंग (PMLA) की धारा के तहत ईडी ने इन्हें गिरफ्तार किया हैlपिछले राज्य सभा चुनाव में जब राजद ने इन्हें उम्मीदवार बनाया था तब अचानक सुर्खियों में आए थे।

पटना जिला के दुल्हन बाजार प्रखंड के एनखा ग्राम निवासी अमरेंद्र धारी सिंह फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री के साथ रियल एस्टेट के मालिक थे l  90 के दशक से उर्वरक और फर्टिलाइजर के कारोबार में संलग्न थे। कहते हैं इनका कारोबार 13 देशों में फैला हुआ हैl  ये जमींदार परिवार से आते हैं और लालू प्रसाद के अत्यंत निकटवर्ती हैंl

श्री सिंह की गिरफ्तारी पर राजद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार विपक्ष के नेतों के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।इसी क्रम में राजद सांसद के खिलाफ क्र्रवाई की गई है।

 

LEAVE A REPLY