कोरोना को लेकर राहुल भय और भगदड़ का माहौल बनाने पर तुले- सुशील मोदी

882
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे कोरोना को लेकर देश में भय और भगदड़ का माहौल बनाने पर तुले हैं। देश में न टीके की कमी है, न लंबे लॉकडाउन की स्थिति है और न ही रेल सेवाएँ रोकने की कोई बात है, फिर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी भय का वातावरण बनाने वाले बयान दे रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि देश के 2084 समर्पित कोविड अस्पतालों में लगभग 5 लाख बेड हैं। इनमें 89 अस्पताल केंद्र सरकार और 1995  बिहार सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा संचालित हैं।  कांग्रेस हताश है कि उसे टीके की कमी या ट्रेन बंद होने की अफवाह फैलाकर फिर से मजदूरों-छात्रों को पैदल घर रवाना करने का मौका नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित करने से लेकर 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगावा कर राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को गति देने तक जो सफलता पायी है, उससे दुनिया में हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास बढा है। कोटिड 19 के प्रबंधन के लिए आज भारत के पास बेहतर बुनियादी ढांचा और योग्य चिकित्सक उपलब्ध हैं।

 

LEAVE A REPLY