कोरोना वैक्सीन सुरक्षित,सबों को टीका लगाना चाहिए- सुनील कुमार

679
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. कोरोना के खिलाफ देश में 1 मार्च’2021 से दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को मंडल के डीआरएम सुनील कुमार एवं उनकी पत्नी सुप्रिया, जो महिला कल्याण संगठन ,दानापुर रेल मंडल की अध्यक्षा भी हैं, सहित रेलवे अधिकारियों,  कर्मचारियों एवं उनकी पत्नियों ने कोविद – 19  के वैक्सीन लगाये |

डीआरएम श्री कुमार ने वैक्सीन लेने के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है | कोरोना संक्रमण का जो मानसिक रूप से भय मन में रहता है, निश्चित रूप से टीका लेने के बाद मनोबल बढ़ा है | मानसिक दवाब भी कम होने से काम करने की क्षमता भी बढ़ती है | वैक्सीन को लेकर जो अफवाह ,भ्रम लोगों में है,सही नहीं है | देश के प्रधनमंत्री,बिहार के मुख्यमंत्री ,पूर्व मध्य रेल  के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी आदि भी टीकाकरण करा चुके हैं | इसलिए हम आम लोगों के साथ-साथ खास कर अपने रेलकर्मचारियों से अपील करता हूँ की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है,मन में किसी भी तरह की भ्रम न पालें और वैक्सीन लेकर अपने मानसिक दवाब से मुक्त हो जाएँ |

उहोंने कहा कि मंडल के रेलकर्मचारियों को उनके कार्य स्थल के आसपास ही टीका लेने की सुविधा मिले,ताकि इस में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए शीघ्र ही ,राज्य सरकार के संबंधित विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है |

महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने कहा काफी समय से कोरोना वैक्सीन का इंतजार पूरे देश को था,हमें गर्व इस बात को लेकर है कि हमने अपने देश में बने विश्वसनीय कोविदशील्ड वैक्सीन लेकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूँ | टीका लेने के बाद मुझे किसी भी तरह की परेशानी नहीं है | सबों को टीका लेना चाहिए,विश्वास है टीकाकरण के बाद, हमारा देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जायेगा |

दानापुर रेल मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रंजीत कुमार ने कहा फ़िलहाल 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं , जिन्हें पहले से कोई 20 तरह के मानक बीमारी हो । शीघ्र ही सेवानिवृत रेलकर्मचारियों को भी टीका लगाने का कम शुरू किया जायेगा | मंडल अस्पताल के कोविद इंचार्ज डॉ.बीके रजक ने कहा कि रेलकर्मचारियों को टीका लगाने से पहले उनके स्वास्थ जाँच के बाद ही निर्धारित 20 मानकों के तहत बीमारी वालों को ही टीका लगाया जा रहा है | टीका लगाने वालों को अपने साथ आधार कार्ड का फोटो कौंपी और अगर किसी तरह की बीमारी का ईलाज करा रहे हों तो उसका डाक्टरी पुर्जा साथ लाना है | टीकाकरण संबंधित चिकित्सकों की निगरानी में की जा रही है | उहोंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है,इस को लेने से किसी तरह की परेशानी नहीं है और न नहीं अभी तक किसी से शिकायत ही मिला है |

 

LEAVE A REPLY