पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई पुण्यतिथि

843
0
SHARE

संवाददाता.पटना. पूर्व मंत्री व याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार ने अपने सरकारी आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि, जिसे देश आज ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मना रही है, सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ मनाया.

इस मौके पर डॉ. प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उपाध्याय जी की सोच थी भारत आत्मनिर्भर बने. कृषि, शिक्षा, रक्षा एवं हथियार निर्माण भी भारत करे. क्योंकि 1965 के युद्ध में भारत को हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ा था. आत्मनिर्भरता से एकात्ममानव के सिद्यांत एवं दर्शन के पक्षधर थे. उनकी कल्पना अन्त्योदय योजना आज गरीबों के घर चूल्हा जलाने में फलीभूत हो रही है.

पुण्यतिथि पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रणविजय रौशन , सहकारिता प्रकोष्ट जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू निषाद ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपूजन ,महिला मोर्चा किसान की संयोजक लक्ष्मी प्रजापति , मुन्ना उर्फ़ राजेश निषाद ,जनकल्याण समिति के सचिव डॉ. एल. बी. सिंह , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रबिन्द्र चंद्रवंशी , नरेन्द्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार विद्यार्थी ,किसान मोर्चा रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर , ईबीसी महासभा के प्रदेश मंत्री  महेश चंद्रवंशी , भूपेंद्र यादव , विकास पाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

LEAVE A REPLY